NASA के Perseverance Rover ने Mars पर इकट्ठा किया चट्टान का टुकड़ा | वनइंडिया हिंदी

2021-09-07 65

NASA's Perseverance rover on Tuesday completed the collection of the first sample of Martian rock, a core from Jezero Crater slightly thicker than a pencil. Mission controllers at NASA's Jet Propulsion Laboratory (JPL) in Southern California received data that confirmed the historic milestone, the US space agency said in a statement. Watckh video,

NASA के Perseverance Rover ने एक बार फिर कमाल का काम किया है. पिछली बार नाकामी हासिल करने के बाद इस बार नासा ने अपने रोवर से Mars पर चट्टान का पहला सैंपल इक्ट्ठा करने में कामयाबी हासिल की है. जानकारी है कि नासा के वैज्ञानिक इसे धरती पर लाने के बाद इसकी जांच करेंगे. नासा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. नासा ने ट्वीट में सैंपल ट्यूब के अंदर चट्टान के एक सैंपल का फोटो भी दिखाया है.

#NASA #Mars #PerseveranceRover